Deoghar News : रेलकर्मी के खोये मोबाइल से 5000 रुपये की निकासी
आद्रा मंडल में कार्यरत सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी रेलकर्मी रोहित दास के खोये हुए मोबाइल से अज्ञात साइबर आरोपितों द्वारा पांच हजार रुपये की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मंगलवार को रोहित ने देवघर साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
देवघर. आद्रा मंडल में कार्यरत सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी रेलकर्मी रोहित दास के खोये हुए मोबाइल से अज्ञात साइबर आरोपितों द्वारा पांच हजार रुपये की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मंगलवार को रोहित ने देवघर साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि 28 दिसंबर को आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान उनका मोबाइल गुम हो गया. मोबाइल गुमशुदगी को लेकर उन्होंने शिकायत भी दर्ज करायी. बावजूद उनके यूपीआइ व एसबीआइ योनो के जरिये एकाउंट से पांच हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. जानकारी होते ही एसबीआई कस्टमर केयर व साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद मधुपुर एसबीआइ में पहुंचकर डिटेल्स पता किया, तो जानकारी हुई कि उनके एकाउंट से सेंट्रल बैंक के एक एकाउंट में उक्त रुपये ट्रांसफर किया गया है. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है