दुकानदार के चोरी हुई मोबाइल के फोन-पे से 20785 रुपये की निकासी
मोबाइल चार सितंबर को दुकान से चोरी हो गया था. इसके बाद आरोपित ने उसके मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे से 11 बार में 20785 रुपये की निकासी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर
: देवघर के सावन-भादो मेले में बिहार के गया जिले के रौशनगंज निवासी सत्येंद्र प्रसाद ने शिवगंगा इलाके में अस्थायी दुकान लगायी है. उसका मोबाइल चार सितंबर को दुकान से चोरी हो गया था. इसके बाद आरोपित ने उसके मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे से 11 बार में 20785 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में शुक्रवार दोपहर में सत्येंद्र मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. साइबर थाने में सत्येंद्र ने लिखित शिकायत देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उसने बताया कि चार सितंबर की रात दुकान से अज्ञात आरोपित ने उसकी मोबाइल चोरी कर ली. घटना के दूसरे दिन उसके मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे के जरिये पहली बार 300 रुपये, दूसरी बार में 15000 रुपये ट्रांसफर कर लिया. ऐसे में आरोपित ने उसके मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे के जरिये कुल 11 ट्रांजेक्शन कर उक्त रुपयों की निकासी कर ली. मामले में पीड़ित दुकानदार ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है