देवघर. सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खिजुरिया मगडीहा गांव निवासी एक महिला को क्रेडिट कार्ड में इनाम का झांसा देकर उसके एकाउंट से 24496 रुपये की अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त पीड़ित महिला खेरुन बीबी मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. पीड़िता के मुताबिक कुछ दिन पहले उसे क्रेडिट कार्ड मिला था. क्रेडिट कार्ड रिसिव करने के बाद एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड के एवज में उसे पांच हजार रुपये का इनाम मिला है. इनाम पाने के लिए उससे कुछ जानकारी मांगी गयी. बातचीत के क्रम में खेरुन को झांसे में लेकर कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लिया. इसके बाद उसके एकाउंट से उक्त राशि की निकासी कर ली गयी. अवैध तरह से रुपये निकासी किये जाने का पता चलते ही पीड़िता ने साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए रुपये वापस कराने की मांग की है. वहीं साइबर थाने की पुलिस से आरोपित को चिह्नित करते हुए कार्रवाई का भी आग्रह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है