Loading election data...

महिला ने बहन- बहनोई समेत चार लोगों पर पति की हत्या का लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज

मधुपुर के पाथरोल क्षेत्र के युवक की मौत होने के बाद उसकी पत्नी ने बहन- बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:58 PM

मधुपुर . पाथरोल थाना क्षेत्र के सिमरातरी के युवक मनोज दास (32 वर्ष ) की मौत मंगलवार को रहस्यमय ढंग से हो गयी. मामले में मृत युवक की पत्नी ममिता देवी ने अपनी बहन व बहनोई समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को बताया कि पिछले 15 सितंबर को उसके पति मनोज लखुनवा निवासी अपने साढू उमेश दास के साथ चांदडीह गांव साढू के नानी घर श्राद्ध में शामिल होने गये थे. इसके बाद 16 सितंबर को उसके पति ने शाम तक घर लौटने की बात फोन पर कही थी. महिला ने बताया कि शाम को नहीं लौटने पर उसने पति को फोन लगाया. लेकिन उसने नहीं उठाया. रात को साढू उमेश दास, जो रिश्ते में बहनोई है उसने बताया कि उसकी तबीयत खराब है. वे लोग उसके पति को एक टेंपो में लेकर रात एक बजे गांव पहुंचे. महिला ने बताया कि वह घर से निकली तो देखा कि उसके पति टेंपो के पीछे वाली सीट में बैठा हुआ है, जो बेहोशी की हालत में था. उसे पकड़ कर रखा गया था. बाद में सभी लोगों ने मिलकर उसके पति को ऑटो से उठाकर घर में ले गये और खटिया पर लिटा दिया. बताय कि करीब आधे घंटे बाद देवर और सास की मदद से पति को बिल्ली गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये. चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि उसका पति की मौत पूर्व में हो गयी है. पुलिस को बताया कि उसके पति की बाइक भी गायब है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी पति की हत्या उमेश दास, रीता देवी, गुलाब दास व सिकंदर दास ने मिलकर की है. घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और घरवालों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा किया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version