देवीपुर में महिला से मारपीट कर काटा पैर, पति पर आरोप
देवीपुर थाना क्षेत्र के भीरखीबाद गांव निवासी जुलेखा खातून को गंभीर हालत में मारपीट कर पति द्वारा सड़क किनारे फेंक देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जुलेखा को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया.
देवघर. देवीपुर थाना क्षेत्र के भीरखीबाद गांव निवासी जुलेखा खातून को गंभीर हालत में मारपीट कर पति द्वारा सड़क किनारे फेंक देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जुलेखा को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने वार्ड में भर्ती कर दिया. घटना के संबंध में जुलेखा ने बताया कि वह शुक्रवार को मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ में अपने मायके में थी. देर रात पति साजिद शेख उसे लेने के लिए आया. बाइक पर बैठकर उसे ससुराल ले गया, जहां उसके साथ पति ने मारपीट कर दाहिना पैर काट दिया. आरोप लगायी है कि घटना के बाद उसे लालगढ़ के पास रोड के किनारे लाकर फेंक दिया. सूचना पाकर मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जुलेखा की मां ने बताया कि जब से बेटी की शादी हुई है, तब से दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है. कोर्ट में भी मामला गया था. कोरोना के बाद पारिवारिक सुलह का लाभ उठाते हुए कंप्रोमाइज किया गया था. उसके बाद नातिन का भी पैर कुल्हाड़ी से काट दिया था. घटना की जानकारी संबंधित थाना की पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है