12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स परिसर में एंबुलेस की चपेट में आने से महिला बुरी तरह घायल, चल रहा इलाज

देवीपुर एम्स परिसर में एंबुलेंस की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी. वहीं उसे तत्काल एम्स में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने एंबुलेंस के ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की.

देवीपुर. देवीपुर एम्स के परिसर में एंबुलेंस के धक्के से 65 वर्षीय फुलिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया. आनन फानन में घायल महिला को एम्स के ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह गांव निवासी फुलिया देवी पिछले आठ दिन से देवीपुर एम्स में अपना इलाज करा रही थी. लोगों ने बताया कि शाम लगभग सात से साढ़े सात बजे के आसपास महिला एम्स परिसर में ही एक्स-रे कराने के लिए निकली थी. इस बीच एंबुलेंस से दुर्घटना हो गयी. घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि एक्स-रे कराने में थोड़ा विलंब होने पर महिला बाहर में बैठ गयी थी. इसी बीच एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस को बैक किया और महिला के पैर पर वाहन का चक्का चढ़ा दिया. महिला के पैर पर वाहन चढ़ने पर वह दर्द से बिलबिला उठी. वहीं पास ही खड़े उसके पोते वसंत यादव ने हल्ला किया तो एंबुलेंस चालक ने वाहन को उसके सिर पर चढ़ा दिया. इस दौरान पोते के पैर में भी चोट लग गयी है. घटना की जानकारी होने पर परिजन समेत काफी संख्या में ग्रामीण एम्स पहुंचे. वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार, एएसआइ उषा कुमारी भी सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. जानकारी हो कि एम्स में ब्लड नहीं रहने के कारण परिजन दो यूनिट ब्लड लाने के लिए देवघर गये. परिजनों व ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना की जानकारी होने पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जेएमएम किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजनारायण बर्मा, उप प्रमुख मिथलेश यादव, पूर्व जिप सदस्य महेंद यादव, पूर्व मुखिया संजय यादव, पंकज यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें