विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमील गांव में राज कुमार राजहंस की 25वर्षीय पत्नी गौरी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता का शव उसके घर के कमरे में लकड़ी पर दुपट्टा के सहारे लटका हुआ मिला.
प्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमील गांव में राज कुमार राजहंस की 25वर्षीय पत्नी गौरी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता का शव उसके घर के कमरे में लकड़ी पर दुपट्टा के सहारे लटका हुआ मिला. परिजन सहित गांव के लोगों ने शव को उतारा. परिजनों का कहना है कि महिला ने कमरे में दुपट्टा के कपड़े से लटक कर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका गौरी के भाई दुमका जिले के बासुकीनाथ निवासी श्याम सुंदर पाठक व ससुर चंद्रमणि राजहंस ने बताया कि एक मार्च 2020 को उसकी शादी कुशमील निवासी राज कुमार राजहंस के साथ हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र को जन्म दी. शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा काफी अच्छे से उसे रखा जा रहा था तथा उसके पति छत्तीसगढ़ में रह कर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. शनिवार की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे. दूसरे दिन सुबह काफी देर तक गौरी नहीं उठी, तो सास सरिता देवी व ससुर उठाने गये. उन्होंने देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है. इसके बाद हो हल्ला कर घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी, तो सभी ने खंभे से उतारा. परिजन ने बताया कि महिला काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज करवाया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है