बाइक से बाजार के लिए निकली महिला की ट्रक से कुचलकर मौत

मधुपुर में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:47 PM

मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114ए पर शहर के लॉर्ड सिन्हा रोड पर बाइक से मधुपुर बाजार जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. महिला की पहचान सेठविला सपहा निवासी रूबी देवी (28 वर्षीय) के रूप में की गयी है. दरअसल, सपहा सेठविला निवासी शेखर यादव की पत्नी रूबी देवी पड़ोस के ही राजा पासवान नामक युवक के साथ अपनी छोटी बहन के साथ मधुपुर बाजार जा रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने घटना के बाद गिरिडीह की ओर भाग रहे ट्रक ( जेएच 10 जे 9011) को सेठविला के पास पकड़ लिया. ट्रक में सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना की सूचना पर सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय, एसआइ शौकत खान दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर मधुपुर आ रही महिला बाइक से गिर गयी, जिससे वह तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को जब्त कर मधुपुर थाना ले आया है. जबकि ट्रक को जब्त गयी पुलिस को आक्रोशित लोगों ने विरोध किया. पांच घंटे बाद लोगों को समझा बुझा कर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. इसीलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सोमवार को नहीं भेजा जा सका. अब मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. ——————– मधुपुर थाना क्षेत्र के लॉर्ड सिन्हा रोड पर हुई घटना परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version