11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से महिला की मौत, चालक समेत दो को तीन घंटे बनाया बंधक

जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा डुमरिया गांव में आंगन में बैठी महिला को बाइक ने शुक्रवार देर शाम में धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उक्त घायल महिला 22 वर्षीय सरिता देवी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. उधर, परिजनों समेत ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चालक समेत दोनों बाइक सवारों को बंधक बना लिया.

प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा डुमरिया गांव में आंगन में बैठी महिला को बाइक ने शुक्रवार देर शाम में धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उक्त घायल महिला 22 वर्षीय सरिता देवी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. उधर, परिजनों समेत ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चालक समेत दोनों बाइक सवारों को बंधक बना लिया. वहीं सदर अस्पताल से मृतका के शव को लेकर परिजन घर लौटे व बाइक सवारों को बंधक रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति अनियंत्रित होता देख अतिरिक्त पुलिस की मांग की. इसके बाद एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित कुंडा थाना प्रभारी विकास पासवान व देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को समझाकर बंधक बनाकर रखे गये चालक सहित बाइक सवारों को मुक्त कराया. इसके बाद मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, शनिवार सुबह मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के मुताबिक, सरिता देवी का ससुराल सारवां थानांतर्गत बाराकोला गांव में है. वह मायके आयी हुई थी व मायके वालों के साथ दरवाजे के बाहर आंगन में बैठी थी. परिजनों ने बताया कि उसी क्रम में तीव्र गति से एक बाइक ने आकर धक्का मार दिया. इससे वह घायल हो गयी थी. उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. समचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. —————————————- एसडीपीओ सहित तीन थाने की पुलिस पहुंची व बंधक बनाये चालक व बाइक सवारों को छुड़ाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें