शादी समारोह में शामिल होने ट्रेन से जा रही महिला की गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
जसीडीह- तुलसीटाड़ हॉल्ट के बीच गणजोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस ने विवाहिता का शव बरामद किया है. विवाहिता ट्रेन से शादी समारोह में भाग लेने जा रही थी, ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-तुलसीटाड़ हॉल्ट के बीच गणजोरा गांव के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया. महिला अपने ससुर, सास व पुत्र के साथ ट्रेन से सफर कर रही थी. जो चलती ट्रेन से गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. शव की पहचान धनबाद थाना क्षेत्र के एलसी रोड धनबाद निवासी मनोज कुमार की पत्नी राखी कुमारी (25 वर्ष ) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर थाने से पुलिस पदाधिकारी व आरपीएफ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद महिला के दो वर्षीय पुत्र शव के पास रोते बिलखता रहा. महिला के ससुर प्रभुवन मंडल ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी बिंदु देवी, बहू राखी कुमारी व पोता किरशु कुमार के साथ शादी समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव बिहार के सीतामढ़ी जिला के पूर्णिया थाना क्षेत्र के अदौरी गांव जा रहा था. उसने बताया कि धनबाद स्टेशन पर ट्रेन नंबर 07005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन के एस-8 बोगी में सवार होकर यात्रा कर रहा था. यात्रा के क्रम में राखी कुमारी चलती ट्रेन में बेसिन में हाथ धोने गयी थी. इसी दौरान दरवाजे पर अचानक ट्रेन से गिर गयी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों के हो-हल्ला करने पर ट्रेन में सवार एक यात्री ने रेलवे के टॉल फ्रीहेल्पलाइन नंबर-139 पर फोन कर इसकी जानकारी रेल पुलिस को दी. वहीं अन्य यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. इसके बाद परिजन ट्रेन से उतर गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ अनीश कुमार सिंह,आरपीएफ एएसआइ सुनील कुमार पाठक जवान के साथ घटनास्थल पर डाउन लाइन के पोल संख्या 326/18-19 के पास पहुंचे और जांच पड़ताल की. घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवत ट्रेन से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गयी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है