Loading election data...

सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सदर अस्पताल में रविवार की सुबह ऑपरेशन के बाद 37 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल प्रबंधन तथा ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हो-हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:54 PM

संवाददाता, देवघर :

सदर अस्पताल में रविवार की सुबह ऑपरेशन के बाद 37 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल प्रबंधन तथा ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हो-हंगामा किया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों को समझा- बुझा कर शव को मोर्चरी वाहन से घर तक पहुंचा दिया गया. मृतक मंगु देवी (37 वर्ष) के भाई मनोज परमानिक ने बताया कि सदर अस्पताल में बहन को पहले दिखाये थे. इस दौरान बच्चेदानी में परेशानी बताया, जिसे निकालने को कहा गया था. इसके बाद डॉक्टर के कहने पर शुक्रवार को उसने बहन को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा खुद ऑपरेशन के लिए ओटी में लेकर गये. इस दौरान करीब दो घंटे के बाद ऑपरेशन से बाहर निकाला और वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद रविवार की सुबह करीब छह बजे उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई मनोज परमानिक ने कहा कि डॉक्टर ने ठीक से ऑपरेशन नहीं किया है. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण उसकी बहन की मौत हो गयी. इसके लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हो हंगामा करने हुए नारेबाजी की. साथ ही मुआवजे की भी मांग की. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और बैद्यनाथधाम ओपी के पुलिस कर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के साथ घर भेज दिया.

क्या कहते हैं सीएस

महिला काफी गंभीर अवस्था में आयी थी. पेट में ट्यूमर था जो फट गया था, जिसकी जानकारी परिजनों को दिया गयी थी. ऑपरेशन कर बचाने का प्रयास किया लेकिन नहींं बचाया जा सका.

डॉ रंजन सिन्हा, सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version