बासुकिनाथ मंदिर में पालोजोरी की महिला श्रद्धालु की हुई मौत
बासुकिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा के दौरान बेहोश हुई महिला की मौत हो गयी, परिजन बेहोश होने पर महिला को जरमुंडी सीएचसी ले गये, जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला होली पर अपने पति के साथ पालोजोरी स्थित अपने मायके आयी थी.
बासुकिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा के दौरान बेहोश हुई महिला की मौत हो गयी, परिजन बेहोश होने पर महिला को जरमुंडी सीएचसी ले गये, जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला होली पर अपने पति के साथ पालोजोरी स्थित अपने मायके आयी थी.
बासुकिनाथ मंदिर में 30 वर्षीय महिला श्रद्धालु की मौतमृतका का मायका देवघर ( पालोजोरी ) के फाड़ासिमर गांव में
परिवार वालों के साथ पूजा करने आयी थी बासुकिनाथफोटो- जरमुंडी सीएचसी में मृतका के शव के साथ परिजन व अन्य
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ . जरमुंडी थानाअंतर्गत बाबा फौजदारीनाथ दरबार में बुधवार को पूजा करने के दौरान एक 30 वर्षीय महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी. महिला श्रद्धालु पिंकी देवी, देवघर जिला के पालाजोरी क्षेत्र के फड़ासिमर गांव की रहने वाली थी, जिसके पति का नाम गोविंद महतो है. महिला अपने परिजनों के साथ मंदिर पूजा करने पहुंची थी. पूजा के दौरान वह मंदिर के गर्भगृह में बेहोश हो गयी. मंदिरकर्मियों ने महिला को इलाज के लिए उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉ गुफरान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति गोविंद महतो ने जरमुंडी थाना प्रभारी सत्यम कुमार व मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा को बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सुरुसलपल्ली गांव का रहनेवाला है. होली में वह अपने ससुराल पालोजोरी देवघर आया था. बुधवार को वह पत्नी, साली व साले सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ पूजा करने आया था. पत्नी पिंकी देवी कुछ दिनों से बीमार थी व उसका देवघर में एक चिकित्सक से इलाज चल रहा था. गोविंद ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह पिंकी देवी से हुआ था.