बाइक पर बैंक से घर लौट रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, घायल पति का चल रहा इलाज
देवघर-सोनारायठाढ़ी मुख्य सड़क पर दो बाइक की टक्कर में पति-पत्नी व बाइक चालक घायल हो गये. वहीं इलाज के क्रम में महिला की मौत अस्पताल में हो गयी. वहीं दूसरी बाइक पर युवक घटनास्थल से फरार हो गया.
सोनारायठाढ़ी. देवघर-सोनारायठाढ़ी मुख्य सड़क पर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास दो बाइक की टक्कर में पति-पत्नी व एक बाइक चालक घायल हो गया, जिसमें इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. घटना को लेकर सोनारायठाढ़ी पुलिस ने बताया की थाना क्षेत्र की जरका वन-पंचायत के बिराजपुर गांव निवासी भागवत पासवान अपनी पत्नी यशोदा देवी 30 वर्ष के साथ बाइक से सोनारायठाढी से अपने घर लौट रही थी. तभी ब्लॉक मोड़ के पास पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने भागवत की बाइक में ठोकर मार दी, जिसके कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक सवार बीच सड़क पर ही गिर गये. वहीं घटना में यशोदा देवी को गंभीर चोट लगने के कारण वह वहीं सड़क पर ही बेहोश हो गयी. इधर दुर्घटना में उसका पति भागवत पासवान बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये.वहीं किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल भागवत पासवान और उसकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजने की व्यवस्था की, वही घटनास्थल से पुलिस ने दोनों बाइक जिसका नंबर ( JH15X 5869 और JHAH 4592 ) को जब्त कर सोनारायठाढी थाना ले आयी. इधर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. वहीं पति का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया की पीछे से ठोकर मारने वाला युवक जरका चांदना का बताया जाता है, जो घटना के बाद दोनों पति पत्नी को घायल देखकर अपनी बाइक मौके पर छोड़कर निकल गया, यशोदा देवी की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है