ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो लोग घायल, लोगों ने ट्रक में की तोडफोड़
मधुपुर के बुढ़ैई थाना क्षेत्र में धमनी-कुशमाहा रोड पर तेज रफ्तार के धक्के से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
मधुपुर . बुढ़ैई थाना क्षेत्र के धमनी- कुशमहा पथ में जरीडीह के निकट शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आने से बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गयी. वहीं अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद ट्रक को तेज गति से भाग रहे चालक का पीछा कर ग्रामीणों ने बेंगाबाद के पास पुलिस के सहयोग से पकड़ा. इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में जमकर तोड़ फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं लोगों ने चालक के साथ भी मारपीट की. इस बीच बुढैई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुची और ट्रक चालक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर हिरासत में ले लिया.
तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में मारी टक्कर
घटना के संबंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहरा मुर्मू अपनी पत्नी शनि बेसरा व दामाद दिनेश सोरेन को लेकर बाइक से जामताड़ा जिले करमाटांड थाना क्षेत्र के तिलौना गांव जा रहेाथा. इसी क्रम में जरीडीह गांव के पास विपरीत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक सवार सभी लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये और ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. वही चालक ट्रक तेज रफ़्तार में वाहन को भगाने लगा. इधर ग्रामीणों ने ट्रक को पीछा करते हुए बैंगाबाद थाना के निकट चालक को पकड़ लिया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. सूचना पर बेंगाबाद थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशत ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. इस बीच पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक जब्त कर थाने ले आयी. इधर गभीर घायल बाइक सवार रोहरा मुर्मू और उसकी पत्नी को इलाज के लिए परिजन देवघर ले गये. महिला की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है