Loading election data...

Deoghar News: मधुपुर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

देवघर के मधुपुर में चार युवकों ने एक महिला का अपहरण किया और उसके साथ दुष्कर्म किया. युवकों ने पिस्तौल के का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया. किसी तरह महिला मधुपुर थाना पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं चौथे की तलाश जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2023 11:55 AM
an image

Deoghar News: देवघर जिले के मधुपुर शहर के रेलवे कॉलोनी से अपने घर जा रही महिला को चार युवकों ने डाॅल्फिन चौक के पास पिस्तौल दिखा कर अपहरण कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने बुधवार की देर शाम मधुपुर थाने पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है.

मधुपुर शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली 24 वर्षीय पीड़िता शादीशुदा है. उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर बेलपाड़ा मोहल्ला गयी थी. वहां से मंगलवार देर शाम को रेलवे काॅलोनी सड़क होते हुए पैदल ही अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में चार युवक कार से आये और डॉल्फिन चौक के पास उसे रोका और पिस्टल दिखा कर जबरन उसे उठा ले गये. इसके बाद मधुपुर-सारठ एनएच 114 पर स्थित डुमरिया पुल के नीचे झाड़ी में ले जाकर सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने बताया कि एक घंटे के बाद युवकों ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद वह किसी तरह मधुपुर पहुंची और रेलवे स्टेशन में रात बितायी.

पुलिस ने टीम बना कर आरोपियों को खोज निकाला

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मधुपुर इंस्पेक्टर रामदयाल मुंडा, पाथरोल थानेदार मनीष कुमार व पथरड्डा ओपी के धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. पुलिस ने डुमरिया में छापेमारी कर आरोपी श्याम सुंदर दास व देवरथ महरा को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दौरान इस्तेमाल में लायी गयी एक बाइक भी श्यामसुंदर के घर से पुलिस ने जब्त की है. वहीं, पथरड्डा ओपी के चोरमारा में छापेमारी कर तीसरे आरोपी अजीत कुमार दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहां से भी एक बाइक जब्त की गयी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने करौं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित चौथे आरोपी सिकंदर दास के घर भी छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया था. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए देवघर भेजा है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कपड़े भी जब्त किये गये हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. इधर, देवघर में तीनों आरोपियों की स्मेग्मा जांच भी की गयी है.

टीम में ये भी थे शामिल- मधुपुर थाना के एसआइ अरविंद कुमार व मनोज कुजुर, एएसआइ सामंत कुमार, एएसआइ अभय कुमार, विजय किशोर सिंह, नागेंद्र यादव शामिल थे.

सूचना के चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा : एसडीपीओ

एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी ने गुरुवार शाम को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल तीन थानाें के पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी. इसके बाद छापेमारी कर चंद घंटों में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने कार से अपहरण करने की सूचना दी है, जो प्रारंभिक जांच में सही प्रतीत नहीं हो रहा है. आरोपियों ने बाइक का प्रयोग किया था. पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर ली है.

Also Read: देवघर : ठाढ़ी मोड़ से दुर्गापुर तक 1.38 करोड़ की लागत से सड़क का होगा मजबूतीकरण

Exit mobile version