देवघर में महीला से छिनतई, 200 फीट तक घसीटते रहे बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
देवघर नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समीप मंगलवार को सामान खाली करने पहुंचे एक ट्रांसपोर्ट वाले ट्रक चालक को आधी रात में दो युवक पिस्टल दिखा कर ट्रक में ढंके तिरपाल हटाने का कहा.
देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग नगर स्थित शंख मोड़ के समीप बुधवार की रात के करीब नौ बजे पैदल जा रही एक महिला का बाइकसवार दो बदमाशों ने बैग की छिनतई कर ली. इस दौरान महिला बैग हाथ से पकड़े रही और बदमाशों ने महिला को बैग सहित 200 फीट की दूरी तक घसीट लिया. फिर भी महिला बैग नहीं छोड़ रही थी, उसे गिराने के बाद बैग छिनतई कर भाग निकला. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को देखने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को प्राथमिक उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है. घटना की शिकार महिला द्वारा नगर थाने को शिकायत देने की तैयारी चल रही है. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन के लिए वहां पहुंच गयी थी. इससे पहले मंगलवार की शाम प्राइवेट बस स्टैंड के समीप घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही दुमका बाजार की रहने वाली एक महिला के साथ छिनतई की घटना घटी थी. उसी बीच दो युवक उसके पास आये व गले में पहने हुए 8 भर की चांदी की सिकड़ी छीन कर फरार हो गये. घटना की शिकार महिला यात्री ने बुधवार को नगर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ट्रक चालक को धमका कर लूट की कोशिश, एक हिरासत में
देवघर नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समीप मंगलवार को सामान खाली करने पहुंचे एक ट्रांसपोर्ट वाले ट्रक चालक को आधी रात में दो युवक पिस्टल दिखा कर ट्रक में ढंके तिरपाल हटाने का कहा. तिरपाल नहीं हटाने पर जान से मारने की भी धमकी दी. लेकिन, ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए चुपके से डायल 100 पर फोन कर सूचना दे दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. उसी समय वहां से भाग रहे एक युवक को दबोच लिया गया. नगर थाने में लाकर उससे पूछताछ शुरू की गयी. वहीं, ट्रक चालक द्वारा थाने में शिकायत देने की तैयारी की जा रही थी. हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को घंटों उलझाये रखा. पिस्टल की खोजबीन के लिए नगर पुलिस युवक को लेकर घंटों नगर, कुंडा व जसीडीह क्षेत्र में छापेमारी में जुटी रही. पिस्टल के विषय में पुलिस को किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल सका. पुलिस मामले की छानबीन करने जुटी है.
Also Read: देवघर : राहुल गांधी के साथ गर्भगृह में पांच के प्रवेश की थी अनुमति, दिखे 14 लोग, अब उठ रहा सवाल