दुमका : सीएम के कार्यक्रम में पहुंची महिला को सांप ने डसा
समूह की महिलाओं ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दौड़कर आये और उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. इलाज के बाद सोनामुनी की हालत में सुधार है.
दुमका : सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गयी महिला को सांप ने डस लिया. आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को आइसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया गया. समय पर इलाज हो जाने की वजह से उसकी जान बच गयी. घायल सोनामुनी सोरेन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढियारी गांव की रहनेवाली है. सहयोगी महिलाओं ने बताया कि सभी लोग समूह में काम करती हैं. सभी एक साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थी. शुरू होने में देर रहने के कारण सभी घास पर बैठकर बात कर रही थी. उस दौरान सांप पीछे से पहुंच गया. जबतक कुछ समझती तब तक उसके हाथ के नीचे सांप दब गया और उंगली में डंस लिया. समूह की महिलाओं ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दौड़कर आये और उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. इलाज के बाद सोनामुनी की हालत में सुधार है.
Also Read: देवघर में बनेगा नगर वन, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बाबानगरी में की बैठक