प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के मोतीपुर गंगटी गांव में सोमवार को 25वर्षीय विवाहिता हसीबा खातून का शव पुलिस ने बरामद किया. विवाहिता का शव उसके घर के कमरे में पड़ा हुआ मिला. मृतिका के शरीर पर जख्म व गर्दन पर हाथ के निशान भी मिले हैं. इधर महिला के ससुराल वाले घर से फरार है. महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पाकर थाने से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पिता परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे और देखा कि वह मृत अवस्था में कमरे में पड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार पिता का आरोप है कि.ससुरालवालों सहित अफजल के मामा मनसुर मियां व अशरफ मियां ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और घर के सभी सदस्य फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना पर थाने से घटनास्थल पर पहुंचे एसआइ उदय कुमार सिंह, राजेश झा ने जवानों के साथ कमरे की जांच पड़ताल की. पुलिस ने देखा कि कमरे में चौकी पर शव पड़ा हुआ था शरीर पर जख्म के निशान थे. वहीं मृत महिला की नाक से खून निकला हुआ था.ग्रुप लोन नहीं चुका पाने के कारण पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
मृत महिला के पिता जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव निवासी सोहराव अंसारी ने बताया कि हसीबा खातून की शादी 10वर्ष पहले में मोतीपुर गंगटी निवासी अफजल अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से की थी. इसके बाद ससुराल वालों उसे अच्छी तरह से रख रहे थे. शादी के बाद महिला ने एक पुत्र व दो पुत्रियों को जन्म दिया था. लेकिन पिछले कुछ समय से ससुराल वाले मारपीट व प्रताड़ित करने लगे थे. जिसे लेकर पूर्व में तीन बार गांव में पंचायती भी हुई और मामला शांत कराया गया. बताया कि महिला ने ग्रुप लोन लिया था और आवास योजना से आवास मिला था. लोन नही चुकाने और पैसे के विवाद को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होने लगा था. रविवार की सुबह को पति व सास ने उसके साथ मारपीट की थी. इसकी जानकारी महिला ने फोन कर अपने पिता को दी थी. घटना से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है