चितरा . थाना क्षेत्र की दुमदुमी पंचायत स्थित करण बेदिया गांव के समीप के जंगल में गुरुवार को एक महिला की लाश पेड़ की डाली से कपड़े के सहारे लटकती हुई मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. सुबह करीब नौ बजे मवेशी चराने रहे एक ग्रामीण की नजर लाश पर पड़ी और उसने आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी. वहीं चितरा पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दी गयी. शव की पहचान गांव के ही अखिलेश रवानी की 36 वर्षीय पत्नी करमी देवी के रूप में की गयी है. वहीं घटना की बात फैलने पर थोड़ी ही देर में लाश देखने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. वहीं पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया. उसके बाद पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला गत बुधवार की रात से ही गायब थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृत महिला का दोनों पैर जमीन से सटा हुआ मिला. जिससे लोगों ने उसकी हत्या की भी आशंका व्यक्त की है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत थाना में नहीं दी गयी थी. वहीं चितरा थाना के एसआइ साहेब राम किस्कू ने कहा कि पेड़ की डाली से झूलती एक महिला की लाश बरामद की गयी है. कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है