11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक से महिला का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मधुपुर रेल थाना क्षेत्र के धमना रेलवे फाटक के निकट महिला का क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला की पहचान दलहा की चांदनी देवी के रूप में हुई है. पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

मधुपुर . रेल थाना क्षेत्र के धमना रेलवे फाटक के निकट रेलवे पोल संख्या 296/1 के पास से एक 40 वर्षीय महिला का क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना मेमू ट्रेन के चालक ने मधुपुर रेल प्रशासन को दी. सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व कई जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना स्थल पश्चिमी आउटर सिंगल के बाहर होने की वजह से मधुपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा किया. मृतक की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के दलहा की चांदनी देवी के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. घटना को लेकर थाना ने यूडी मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव निवासी मृतका के पिता बुधन महतो ने अपने दामाद व ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. बुधन ने पुलिस को बताया है कि मधुपुर दलहा पंचायत के पूरणीसिघो निवासी उमेश यादव के साथ अपनी पुत्री की शादी की थी. उसे एक बेटा व एक बेटी है. बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके दामाद उमेश का किसी महिला से गलत संबंध होने की जानकारी मिली, जिसका चांदनी बराबर विरोध करती थी.

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का महिला के पिता ने लगाया आरोप

महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उसका दामाद उमेश और उनके परिवार के सदस्यों ने उसकी पुत्री से दहेज में एक लाख की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बच्चे समेत तीनों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. बुधन महतो ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय समझा बुझाकर पुत्री को उसके ससुराल पहुंचा दिया था. बुधवार को सूचना मिली के उनकी पुत्री गायब है, जिसके बाद खोजबीन शुरू कि तो पता चला कि एक महिला का शव मधुपुर थाने में रखा हुआ है. थाना जाकर देखा तो पुत्री की पहचान की. बुधन ने पुलिस को बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि बेटी की हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंक दी गयी है. इधर मृतका का पति उमेश यादव ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि उसके पत्नी का घर पर बच्चों के साथ कहा सुनी हुई थी. इसके बाद चांदनी घर से कब निकल गयी पता नहीं चला. सुबह धमना रेलवे फाटक के समीप ट्रैक से महिला का शव मिलने की सूचना पर जा कर देखा तो उनकी पत्नी चांदनी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें