वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला ने अपनी अश्लील तस्वीर फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने के मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला के अनुसार, उसकी निजी तस्वीरें किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं, जिससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है. महिला अपने परिजनों के साथ बुधवार को साइबर थाना पहुंची और मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दिये गये शिकायत में महिला ने जिक्र किया है कि वह सोशल मीडिया पर सामान्य रूप से सक्रिय थी, लेकिन अचानक उसकी कुछ व्यक्तिगत तस्वीरें को गलत तरीके से छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है. बताया कि इस घटना से वह मानसिक व भावनात्मक रूप से काफी परेशान हो गयी है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गयी तस्वीरों को हटाने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. अंतत: वह साइबर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराने पहुंची है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध की सुसंगत धारा व संबंधित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, थाना की पुलिस ने तकनीकी संसाधनों के जरिये आरोपी की पहचान करने में जुट गयी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं बताया कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए साइबर पुलिस जागरुकता अभियान भी चलायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है