देवघर जिले में आधी आबादी ने पुरुषों के मुकाबले की अधिक वोटिंग

देवघर जिले में इस बार पुरुष मतदाताओं के मुकाबले आधी आबादी यानी महिलाएं अपने घरों से अधिक निकलीं और अपने मताधिकार का प्रयोग की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 8:08 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम आने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और जिले में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी हैं. यह जानकारी डीसी विशाल सागर ने गुरुवार को समाहरणालय में चुनाव को लेकर आयोजित अंतिम प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने चुनाव संबंधी आंकड़ों पर चर्चा करते हुए कहा कि देवघर जिले में इस बार पुरुष मतदाताओं के मुकाबले आधी आबादी यानी महिलाएं अपने घरों से अधिक निकलीं और अपने मताधिकार का प्रयोग की. उन्होंने बताया कि फाइनल डाटा के अनुसार गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ निशिकांत दुबे एक लाख दो हजार 775 वोटों से चुनाव जीते हैं. वहीं दुमका लोकसभा सीट से जेएमएम के नलिन सोरेन ने भाजपा की सीता सोरेन को हराया है. नवनिर्वाचित नलिन को 46 प्रतिशत वोट, जबकि सीता को 44.32 प्रतिशत मिले हैं.

सबसे अधिक सारठ में महिलाओं ने किया वोट

जारी आंकड़े के मुताबिक सबसे अधिक 77.32 प्रतिशत सारठ विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने दुमका लोकसभा सीट के लिए वोट किया. सारठ विधानसभा (376 बूथों पर) में 2,34,222 वोट पड़े. इसमें 1,15,672 पुरुष और 1,18,550 महिलाओं ने वोट किया. वहीं मधुपुर विधानसभा में 2,67,532 वोटरों ने वोट दिया, इनमें 1,31,294 पुरुष और 1,36,238 महिलाओं ने वोट डाले. इस तरह मधुपुर (409 बूथों पर) में 68.81 प्रतिशत पुरुष जबकि 76.99 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि देवघर विधानसभा (460 बूथों पर) में 2,90,627 वोट पड़े. इसमें 65.92 प्रतिशत पुरुष और 67.68 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिया. डीसी ने कहा कि लोकसभा 2024 के दौरान देवघर जिले में कुल 70.80 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पाथरोल थाने में एक एफआइआर दर्ज किया गया है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, एसडीओ सागरी बराल, एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी व विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता समाप्त

देवघर जिले की 76.92 प्रतिशत महिलाओं और 68.49 प्रतिशत पुरुषों ने डाले वोट

डीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version