प्रतिनिधि, मधुपुर. शहर के पंच मंदिर रोड स्थित एक निजी आवास परिसर में रविवार को जिला फुटबाल संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुरुष व महिला लीग फुटबॉल आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिले की महिला टीमों का एक लीग मैच एक सितंबर से प्रारंभ होगा. इसके बाद आठ पुरुष टीमों का मैच होगा. श्री मित्रा ने कहा कि महिला व पुरुष लीग फुटबॉल मैच प्रखंड के पुनीझरी खेल मैदान में होगा. लीग मैच से शहरी तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को चिह्नित कर 30 सदस्यीय एक टीम तैयार कर अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कैंप में महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए खिलाड़ियों को भेजा जायेगा. बैठक में सचिव विष्णु टुडू, राजेश सोरेन, उमेश प्रसाद राय, साबरा खातुन, राजा हांसदा, बबीता हांसदा, सविता सोरेन, राहुल कुमार राय, शीला सोरेन, संजना सोरेन आदि मौजूद थे. —————————————————— जिला फुटबाॅल संघ की बैठक में फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लीग मैच में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 30 प्रतिभाएं की जायेंगी चिह्नित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है