महिलाओं ने माता को ओढ़ायी चुनरी, गाये भजन
राणी शक्ति दादी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मंगसिर नवमी महोत्सव का रविवार की रात आरती व प्रार्थना के साथ समापन हो गया. इस अवसर पर महिलाओं ने भजन गाकर माता को चुनरी अर्पित की.
संवाददाता, देवघर : राणी शक्ति दादी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मंगसिर नवमी महोत्सव का रविवार की रात आरती व प्रार्थना के साथ समापन हो गया. इसके पहले सुबह में मंगसिर नवमी महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः जात-धोक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया. पश्चात दादी भक्त माता बहनों ने दादी जी को सामूहिक रूप से गायन-वादन-नृत्य करते हुए चुनरी ओढ़ायी. इस दौरान महिलाओं ने चुंदरी स्पेशल गीत ल्याया थारी चुंदड़ी मां कर ल्यो थे स्वीकार … भजन गाकर माता को चुनरी अर्पित की. दोपहर दो बजे दादी जी की विशेष पूजन के साथ ज्योत प्रज्ज्वलित की गयी. तत्पश्चात मंगल पाठ प्रारंभ हुआ. इसकी शुरुआत में सरिता अग्रवाल ने प्यारे प्यारे… भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया. इसके बाद मधुपुर से आये मंगल पाठ वाचक राधेश्याम अग्रवाल व कुणाल बथवाल द्वारा मंगल पाठ वाचन प्रारंभ किया. मंगलपाठ गीत में माता के जीवन गाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कथा के बीच में प्रचलित राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति की गयी. वहीं इस दौरान पूरे प्रार्थना कक्ष को सुगंधित फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, जगदीश मुंदड़ा, अनूप झुनझुनवाला, सांवर झुनझुनवाला, पवन कुमार टमकोरिया, हरीश तोलासरिया, राज कुमार ड्रोलिया, ज्ञानेश तुलस्यान, महावीर प्रसाद अग्रवाल, शरद छावछरिया, कैलाश अग्रवाल, अनिल झुनझुनवाला, विजय कौशिक सहित दर्जनों लोग लगे रहे. —————————— राणी शक्ति दादी मंदिर में चल रहे मंगसिर नवमी महोत्सव का समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है