शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, दो पक्षों के बीच मारपीट के उग्र हुए ग्रामीण

शराब दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं से दुर्व्यवहार होने पर सालदाहा गांव के ग्रामीण उग्र होकर सड़क पर उतर गये. इस बीच जनप्रतिनिधि से हुई बातचीत में डीसी ने फोन पर समस्या दूर करने की बता कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:13 PM

चितरा . खागा थाना क्षेत्र के सालदाहा गांव स्थित विदेशी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रुप की महिलाओं ने मंगलवार को एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं आरोप है कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ मारपीट हुई है, शराब की दुकान जिस मकान में है, उस घर का मालिक दुकान में काम करता है. उसके समर्थकों और परिजनों पर महिलाओं से मारपीट का आरोप है. महिलाओं ने बताया कि पिछले एक माह से सलदाहा गांव में स्थित सरकारी शराब दुकान को हटाने की मांग वे लोग कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी ग्रामीणों की शिकायत पर उत्पाद विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल के लिए सालदाहा गांव पहुंचे थे. शिकायत के आधार पर उत्पाद विभाग के अधिकारी ने शराब दुकान हटाने का विरोध करने वाले गांव के उत्पल राय, मानिक राय, तपन रात, राकेश राय से पूछताछ कर जानकारी ली थी, जिसमें शराब दुकान संचालक सह मकान मालिक व उनके परिजनों ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों के सामने ही विरोध करने वालों से मारपीट की थी. इधर महिलाओं के साथ हुई मारपीट की खबर गांव में फैलते ही दर्जनों ग्रामीण उग्र हो गये और सड़क पर उतर आये और तत्काल शराब दुकान बंद करने और हटाने की मांग करने लगे. वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही खागा पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उग्र ग्रामीण शराब दुकान पर तत्काल ताला लगाने की मांग पर अड़े रहे.

डीसी ने ग्रामीणों की मांग पर समस्या दूर करने का दिया भरोसा

गांव का माहौल बिगड़ने की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सलदाहा गांव पहुंचे और उग्र ग्रामीणों के साथ बैठक कर वार्ता की. वहीं उन्होंने देवघर उपायुक्त से फोन पर बातचीत कर ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया. बताया जाता है कि चार दिनों के अंदर शराब दुकान हटाने का आश्वासन उपायुक्त ने दिया है. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.,साथ ही ग्रामीण इस बात पर राजी हुए कि जब तक शराब दुकान यहां से नहीं हटाया जाता है तब तक दुकान बंद रहेगी. मौके पर ग्रामीण सपन राय, उज्ज्वल राय, माधव मंडल, मोहन राय, सिवान मंडल, सूरज राय, नीलकमल राय, सेट राय, वरुण राय, गणेश राय, राजन महतो, उत्तम राय, मिहिर राय, दीपक राय, हलधार राय, मोहन मंडल, मां तारा आजीविका सखी मंडल की पुरुल राय, शिवली मंडल, वर्णाली मंडल, शिवली मंडल, ठंडा राय, रीना राय, सीमा कुमारी मंडल, रति बाउरी जोसना बाउरी, दीपाली देवी, रेखा राय, प्रतिमा राय समेत अन्य दर्जनों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version