14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाढ़ी पंचायत की महिलाओं ने वर्तमान व पूर्व मुखिया के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाये गंभीर आरोप

ठाढ़ी पंचायत की महिलाओं ने योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मुखिया के खिलाफ रोष जताया है. वहीं अबुआ आवास के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

चितरा. थाना क्षेत्र की ठाढ़ी पंचायत के चिकनियां गांव स्थित दलित टोला की महिलाओं ने मुखिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जतायी है. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि ठाढ़ी पंचायत की वर्तमान मुखिया रेखा देवी और उनके पति दिलीप भोक्ता पूर्व मुखिया ने अपने-अपने कार्यकाल के दौरान दलित टोला के लोगों को सरकारी योजनाओं से दूर रखा है, जिससे हम ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को न तो पीएम आवास का लाभ दिया जा रहा है और न ही अबुआ आवास मिल रहा है . महिलाओं ने वर्तमान मुखिया रेखा देवी के पति दिलीप भोक्ता के प्रति काफी आक्रोश जताया है.

महिलाओं ने अबुआ आवास के लिए पैसे मांगने का लगाया आरोप

गांव की महिलाएं चंदा कुमारी दास, रंजू देवी, छाया देवी, पूनम रानी, सरिता देवी, उगनी देवी समेत अन्य ने कहा कि अबुआ आवास की स्वीकृति मिल गयी है, लेकिन मुखिया की ओर से अड़चन लगाया जा रहा है, साथ ही रुपये की मांग की जाती है. कई महिलाओं ने बताया कि आवास लिस्ट में उनका नाम है. बताया कि कई लोगों का कच्चा घर गिरने के कगार पर है. महिलाओं ने कहा कि कई बार आवास के लिए आवेदन दिया हैं. लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला है. मौके पर उपस्थित बसंती देवी, रबड़ी देवी, चिंतामणि देवी, गुड़िया देवी समेत अन्य महिलाओं ने भी मुखिया पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग प्रशासन से की है.

मुखिया के पति ने आरोपों को निराधार बताया

मामले में पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता ने कहा कि आरोप निराधार है. उन्होंने बताया कि आवास सूची में जितने भी नाम दर्ज है. उन सभी में से जिन्होंने आवास से संबंधित कागजात जमा कर दिया है. उनकी स्वीकृति के लिए प्रक्रिया चल रही है. वहीं जिन लोगों ने कागजात जमा नहीं किये हैं. वे जल्द कागजात जमा करें. उन सभी की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी. वहीं पैसे मांगे जाने के आरोप को बिल्कुल निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें