Loading election data...

चुनाव में पुरुषों के मुकाबले 5781 महिलाओं ने अधिक किया मतदान

मधुपुर विधानसभा चुनाव में मधुपुर के महिला मतदाताओं ने

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:55 PM
an image

मधुपुर. विधानसभा चुनाव में मधुपुर के महिला मतदाताओं ने इस बार जमकर मतदान किया और पिछले कई सालो का रिकॉर्ड टूट गया. अंतिम आंकडों के अनुसार इस बार के चुनाव में कुल मिलाकर 76.11 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव में 2 लाख 80 हजार 393 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुष के मुकाबले अधिक मतदान किया. कुल 1 लाख 37 हजार 306 पुरुष मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. जबकि 1 लाख 43 हजार 87 मतदाताओं ने मतदान किया. जो पुरुषों से 5 हजार 781 मत अधिक है. बताते चले कि मधुपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 68 हजार 385 है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 90 हजार 160 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 78 हजार 225 है. मतदान के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 409 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इनमें तीन मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. जबकि दर्जनों मतदान केंद्र ऐसे है जहां 80 प्रतिशत से अधिक मत हुआ, जिन मतदान केंद्रों में सबसे अधिक मतदान हुआ. उनमें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कदई में 94.45 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 362 मध्य विद्यालय भंडारो में 90.77 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 374 मध्य विद्यालय करंजो में 92.29 प्रतिशत के अलावा मतदान केंद्र संख्या 352 खमरबाद में 88.97 प्रतिशत, केंद्र संख्या 351 एकद्वारा में 89. 82 प्रतिशत, केंद्र संख्या 170 सिमरातरी में 88.48 प्रतिशत शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version