अक्षय नवमी पूजा को लेकर रहा भक्तिमय माहौल
आंवला वृक्ष की महिलाओं की पूजा अर्चना
मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में अक्षय नवमी को लेकर भक्तिमय माहौल रहा. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने आंवला वृक्ष की पूजा की. वहीं, शहर के राजबाड़ी रोड व पंचमंदिर रोड में पर्व कार्तिक शुल्क पक्ष के अक्षय नवमी के दिन मनाया गया. महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने स्नान ध्यान कर सुंदर एवं आकर्षक वस्त्रों को पहनकर आंवला वृक्ष की पूजा करने के साथ 108 फेरी पूजन की. इस संदर्भ में पुरोहितों ने बताया कि कार्तिक स्नान तथा अक्षय नवमी पूजा के दिन कुष्मांडा दान करने से नरक में गया हुआ धनंजय शर्मा का भाई कृष्ण शर्मा स्वर्ग में पहुंच गये थे. अर्थात आज के दिन महिलाएं व कुमारी कन्याएं आंवला वृक्ष के पास 108 फेरी करने के साथ पूजन दान करती है तथा आमला वृक्ष के पास भोजन पकाने के साथ खाती हैं. कहावत है कि मां जगह तेरी पूजन करने व इसकी कथा सुनने वाली महिलाएं कभी भी नरक में नहीं जाती है. जीवन भर सौभाग्यवती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है