देवघर: डढ़वा नदी पुल से एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक सड़क के डीपीआर बनाने का काम शुरू

डढ़वा नदी से देवघर एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक एप्रोच रोड निर्माण का डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग से डीपीआर बनाने के लिए कंसलटेंट को नियुक्त कर दिया गया है. कंसलटेंट कंपनी की टीम ने देवघर के पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ दो दिनों तक सर्वे किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2023 1:10 PM

डढ़वा नदी से देवघर एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक एप्रोच रोड निर्माण का डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग से डीपीआर बनाने के लिए कंसलटेंट को नियुक्त कर दिया गया है. कंसलटेंट कंपनी की टीम ने देवघर के पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ दो दिनों तक सर्वे किया. इस दौरान टीम ने डढ़वा नदी पुल से एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट तक टीम ने जायजा लिया. इस दौरान डढ़वा नदी के किनारे पैदल चलते हुए टीम ने मापी कर फोटोग्राफी भी की. नदी के किनारे अधिकांश सरकारी भूमि बतायी जा रही है, जिसमें फोरलेन एप्रोच रोड बनाने की योजना है. सड़क किनारे साइकिल ट्रैक और वाकिंग ट्रैक भी रहेगा. एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट के ठीक सामने डढ़वा नदी का किनारा है.

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर भारत सरकार ने सड़क किनारे डढ़वा रिवर फ्रंट बनाने की योजना भारत सरकार ने बनायी है. इस सड़क को सातर गांव में देवघर रिंग रोड से भी कनेक्ट कर दिया जायेगा. रिंग रोड बन जाने से देवघरवासियों को एयरपोर्ट व एम्स जाने के लिए एक नया मार्ग मिल जायेगा. कंसलटेंट कंपनी द्वारा अंतिम मापी 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जायेगी. डीपीआर तैयार होते ही इसकी स्वीकृति कर एप्रोच रोड बनाने का टेंडर निकाला जायेगा.

Also Read: देवघर : बेकार जलकुंभी को जामा के बेरोजगारों ने बनाया उपयोगी, विदेशों में भी प्रोडक्ट की मांग

Next Article

Exit mobile version