19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : नये साल में शुरू होगा क्यू कॉम्पलेक्स फेज-2 का काम, सावन तक बन जायेगी ऊपरी मंजिल

तीन मंजिला क्यू कॉम्प्लेक्स में एक साथ 50 हजार श्रद्धालुओं रुकने की क्षमता रहेगी. जनवरी से काम शुरू होने के बाद जुलाई तक पहले फेज का काम होगा व श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते दूसरे स्थानों पर काम जारी रहेगा.

देवघर : हाइकोर्ट के आदेश के बाद क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सीएसआर के तहत क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी नवयुग इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट के साथ निर्माण स्थल मानसरोवर का निरीक्षण किया. इस दौरान कंपनी के अधिकारियों को क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 के निर्माण को लेकर कई निर्देश दिये. सांसद डॉ दुबे ने पत्रकारों को बताया कि जनवरी 2024 में क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 का निर्माण कार्य चालू हो जायेगा.

संरक्षित रहेगा मानसरोवर तालाब

सांसद ने कहा : मानसरोवर तालाब को भी संरक्षित रखते हुए पानी को स्टोर कर फव्वारा व लाइट लगाये जायेंगे. चारों ओर लोगों के घूमने के लिए आकर्षक गैलेरी बनेगी. तीन मंजिला क्यू कॉम्प्लेक्स में एक साथ 50 हजार श्रद्धालुओं रुकने की क्षमता रहेगी. जनवरी से काम शुरू होने के बाद जुलाई तक पहले फेज का काम होगा व श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते दूसरे स्थानों पर काम जारी रहेगा. वर्ष 2025 तक पूरी तरह से क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 के निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा व देवघर को एक खूबसूरत व सुंदर धरोहर मिल जायेगा. सांसद ने बताया कि क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-1 का काम भी पैसे के अभाव में बंद हो गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र से राशि रिलीज कराया. क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-1 के ऊपर एक मंजिला और भवन बनेगा व इसे सुंदर तरीके से तैयार किया जायेगा.

Also Read: देवघर : पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु को झांसा देकर 12 लाख के जेवर दे भागे दो लोग
श्रावणी मेला में खत्म होगी बैरिकेडिंग की समस्या

सांसद डॉ दुबे ने बताया कि क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 के निर्माण का प्राक्कलन 2015 का था, जिसमें अब बढ़ोतरी हो जायेगी. कुल 160 करोड़ रुपये ओवरऑल इस प्रोजेक्ट में खर्च होगी. नवयुग इंजीनियरिंग एक टनल व ब्रिज बनाने वाली बड़ी कंपनी है. क्यू कॉम्प्लेक्स बनने के बाद इसकी आयु 400-500 सालों तक रहेगी. राज्य सरकार अब सहयोग करे या न करे क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 के निर्माण का कार्य हर हाल में चालू होकर रहेगा. यह बन जाने से श्रावणी मेला में जगह-जगह बैरिकेडिंग बनाने की समस्या खत्म हो जायेगी. देवघर वासियों को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी. कुमैठा तक कांवरियों की लंबी कतार नहीं लगेगी. बरसात, धूप व रात में पानी, बिजली, शौचालय तथा भोजन के अभाव में श्रद्धालुओं को कतार में नहीं लगना पड़ेगा.

कॉरिडोर बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, शिवगंगा से सीधे क्यू कॉम्प्लेक्स के कतार में लग जायेंगे कांवरिये

सांसद डॉ दुबे ने बताया कि क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 के निर्माण होने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कांवरिये जैसे ही शिवगंगा पहुंचेंगे, वहां से स्नान कर सीधे क्यू कॉम्प्लेक्स में कतार में लग जायेंगे. इससे भीड़ पूरी तरह से नियंत्रण में रहेगी. कॉरिडोर की आवश्यकता ही नहीं होगी, इसलिए लोगों को अब संशय में रहने की जरूरत नहीं है. सावन व भादो मेला के अलावा अन्य दिनों में इस क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-2 में एक साथ 50 से 100 विवाह, उपनयन, मुंडन आदि आयोजनों की सुविधा होगी. इससे आसपास के दुकानदारों को रोजगार भी मिलेंगे. मौके पर नययुग कंपनी के सीनियर मैनेजर सजल मजूमदार, एजीएम सनातन मलिक आदि थे.

Also Read: रंगदारी और आर्म्स एक्ट केस में देवघर के बाबा परिहस्त को जेल, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें