देवघर : डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से जिले के सारठ, पालोजोरी व सारवां में 39 योजनाओं पर 7.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिलास्तरीय कमेटी ने डीएमएफटी फंड 7.5 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आवंटित किये हैं. विशेष प्रमंडल ने इन योजनाओं का टेंडर निकाल दिया है. छह दिसंबर की सुबह 10 बजे से विशेष प्रमंडल कार्यालय के बाहर टेंडर पेपर की बिक्री होगी व सात दिसंबर को कंट्रोल रूम में टेंडर डाला जायेगा. इस 39 योजनाओं में रोड, नाला, चहारदीवारी, जोरिया में घाट निर्माण, भवन मरम्मत, लिफ्ट एरिगेशन आदि योजनाएं हैं. एक-एक योजनाओं पर पांच से नौ लाख रुपये तक खर्च किये जायेंगे. डीएमएफटी का शेष फंड जिला परिषद को भी दिया गया है. जिला परिषद से कई योजनाएं पूरी भी हो गयी हैं.
https://www.youtube.com/results?search_query=%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE++prabhat+khabar
देवघर स्पेशल डिविजन के पास पहले ही 100 करोड़ रुपये की विभागीय योजनाएं चल रही हैं. इसमें कुल 15 उच्चस्तरीय पुल का निर्माण शामिल है, वहीं दो नये पुल का शिलान्यास जल्द होने वाला है. इन योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए स्पेशल डिवीजन के पास मात्र दो कनीय अभियंता हैं, बावजूद उसके डीएमएफटी फंड के 39 नयी योजनाओं को पूरी करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इन 39 योजनाओं को दो से तीन महीने में पूरी करनी है.
Also Read: देवघर,जामताड़ा और पाकुड़ में एक साथ कार्रवाई, पुलिस ने 19 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार