जसीडीह-आसनसोल रेलखंड में सपहा व गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड में जगदीशपुर फ्लाइओवर का काम अप्रैल से होगा शुरू

जसीडीह-आसनसोल रेलखंड में सपहा-पटवाबाद व गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड में जगदीशपुर फ्लाइओवर का काम अप्रैल महीने से शुरू हो जायेगा. पथरिया के पास फ्लाइओवर निर्माण का कार्य जून से पहले हो जायेगा. रेलवे ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर तीनों फ्लाइओवर की विभागीय प्रगति से अवगत कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:19 PM

संवाददाता, देवघर : जसीडीह-आसनसोल रेलखंड में सपहा-पटवाबाद व गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड में जगदीशपुर फ्लाइओवर का काम अप्रैल महीने से शुरू हो जायेगा. पथरिया के पास फ्लाइओवर निर्माण का कार्य जून से पहले हो जायेगा. रेलवे ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर तीनों फ्लाइओवर की विभागीय प्रगति से अवगत कराया है. रेलवे के अनुसार जसीडीह-आसनसोल रेल लाइन स्थित एनएच 114ए पर सपहा-पटवाबाद फ्लाइओवर का टेंडर सात फरवरी को कर दिया जायेगा. मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा व अप्रैल से सपहा-पटवाबाद फ्लाइओवर का काम चालू हो जायेगा. सपहा-पटवाबाद फ्लाइओवर के निर्माण में 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जगदीशपुर के पास फ्लाइओवर का कार्य आवंटित कर दिया गया है. जगदीशपुर फ्लाइओवर की डिजाइन में मामूली बदलाव की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही इस फ्लाइओवर का भी निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा. मधुपुर-गिरिडीह रेलखंड स्थित पथरिया फ्लाइओवर का निर्माण कार्य 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है. जून तक पथरिया फ्लाइओवर का कार्य पूरा कर चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. सांसद डॉ निशिकांत ने रेलवे, एनएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बेहतर को-ऑर्डिनेशन के साथ दोनों फ्लाइओवर का काम बगैर देर किये जल्द चालू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हर महीने इन फ्लाइओवर की विभागीय प्रगति की समीक्षा की जायेगी. सांसद ने पथरिया फ्लाइओवर जून से पहले चालू कर देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version