समन्वय बैठक में विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों को आपसी तालमेल से काम करने की दी सलाह
पंचायती राज व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर विधायक ने जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को प्रखंड सभागार में बैठक की. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में सभी पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
प्रतिनिधि, पालोजोरी . पंचायती राज व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, पंचायतों में विकास की गति देने व पंचायत प्रतिनिधियों के आपसी विवादों को दूर करते हुए एक दूसरे के साथ तालमेल से कार्य करने को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में विधायक उदय शंकर सिंह ने प्रमुख उषाकिरण मरांडी व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक की. मौके पर बीडीओ अमीर हमजा, सीओ अमित कुमार भगत सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों की अहम भूमिका है. इन सबों के आपसी तालमेल से पंचायत में विकास तेज गति से संभव है. कहा कई बार देखने को मिलता है कि पंचायत प्रतिनिधि कुछ मुद्दों को लेकर आपस में कटे रहते हैं, जिसमें पंचायत का विकास बाधित होता है. सभी लोग आपस में तालमेल बिठाकर काम करेंगे तो पंचायतों में विकास की गति तेज होगी और आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियांेंने उनसे भी कई मांग रखी हैं. उनकी मांगों पर संज्ञान लेते हुए उनका हरसंभव मदद किया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक से पंचायत को विकसित करने के लिए मार्गदर्शन व सहयोग मांगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है