देवघर स्टेशन में अब वाशिंग पिट का फूल सेटअप जल्द ही बनकर तैयार हाे जायेगा. सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से पूर्व रेलवे को आवंटन भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से अभियंताओं की टीम ने देवघर स्टेशन में बन रहे वाशिंग पीट का निरीक्षण किया. स्थल की मापी करने के बाद इसे तैयार कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. मालूम हो कि वाशिंग पिट तैयार हो जाने के बाद दूर से आने वाली सभी ट्रेनों की सफाई के अलावा यहां पर मेंटनेंस का कार्य भी किया जाएगा. इसके पहले ट्रेन की सफाई के लिए आसनसोल पर निर्भर रहना पड़ता था. देवघर व मधुपुर में वाशिंग पिट तैयार होने के बाद देवघर स्टेशन में मालदा मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनें में भी यहां पर सफाई एवं पानी भरने का काम हो पायेगा. इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में पानी की कमी जैसी समस्या भी नहीं रहेगी.
देवघर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 28 गाड़ियों से 1,40,000 रुपये की फाइन वसूली की. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जगह पर चलाये गये चेकिंग अभियान में कुल 29 गाड़ियों की जांच की गयी. इस दौरान पांच चालकों का लाइसेंस व एक गाड़ी को जब्त किया गया. प्रभारी यातायात सह सीसीआर डीएसपी ने बताया कि जब्त लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित करने का प्रतिवेदन डीटीओ को भेजा जायेगा. उन्होंने लोगों से यातायात नियम के अनुपालन करने की अपील की है.
Also Read: देवघर : कुत्ते के काटने के बाद नहीं लिये वैक्सीन के सभी डोज, रेबीज के संक्रमण से युवक की मौत