कांग्रेस नगर इकाई ने गृहमंत्री का किया पुतला दहन
डालमिया कूप चौक पर पुतला दहन
मधुपुर. स्थानीय डालमिया कूप चौक में रविवार को कांग्रेस नगर इकाई के तत्वावधान में डाॅ भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद भवन में अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत की जनता से माफी मांगे नहीं तो हमारी पार्टी देश स्तर पर जन आंदोलन करेगी. मौके पर नगर अध्यक्ष मो सैफ ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर के लिए आपत्तिजनक बातें करना दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर हमारे आदर्श है. देश की आजादी और नवनिर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों का अपमान करके भाजपा और अमित शाह ने अपनी मानसिकता दिखा दी है. मौके पर नगर कांग्रेस के सचिव सुनील दास, जिला सचिव अनिल कुमार राव, मो राजा, मुशर्रफ हुसैन, इमरान अशरफी, अभिनव, कुणाल मिश्रा, राजीव कुमार, मो अजमत अली, पप्पू, मो मोबिन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है