Deoghar News : मजदूरों ने एसबीआइ कर्मियों पर लगाया मनमानी का आरोप, डीसी को भेजा आवेदन

मोहनपुर एसबीआइ शाखा में सोमवार को दर्जनों की संख्या में बीओसीडब्ल्यू के मजदूर अंशदान की राशि सौ रुपये खाते में जमा कराने के लिए पहुंचे, लेकिन उनके रुपये जमा नहीं हुए. मजदूरों ने इसका विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक कर्मी सर्वर की दिक्कत बताकर उन्हें वापस भेज देते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:04 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर एसबीआइ शाखा में सोमवार को दर्जनों की संख्या में बीओसीडब्ल्यू के मजदूर अंशदान की राशि सौ रुपये खाते में जमा कराने के लिए पहुंचे, लेकिन उनके रुपये जमा नहीं हुए. मजदूरों ने इसका विरोध जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक कर्मी सर्वर की दिक्कत बताकर उन्हें वापस भेज देते हैं, जबकि बैंक कर्मी हमारे सामने ही अन्य ग्राहकों की जमा-निकासी कर रहे हैं. इस संबंध में मजदूर गंगिया देवी, रबीता बीबी, सुमित्रा देवी, सहिना खातून, सैफुन बीबी, गुड़ी देवी, पुतलो बीबी, काजरुल बीबी, जहिदन बीबी, सजीता बीबी, अकुना बीबी आदि ने डीसी, बीडीओ समेत कई पदाधिकारियों को आवेदन देकर बैंक में मनमानी करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में बताया है कि पिछले बैंक डे में चार-पांच दिन से पैसे जमा करने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे है, लेकिन बैंक कर्मी द्वारा पैसा नहीं जमा लिया जा रहा है. इस कारण हम सरकारी लाभ से वंचित हो जायेंगे.

क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक

शाखा प्रबंधक शारदा कुमारी ने कहा कि बैंक में सर्वर की समस्या के कारण पैसा जमा नहीं हो पा रहा है. जब सर्वर ठीक रहता है, तब पैसा जमा हो रहा है. करीब 18 मजदूरों का पैसा जमा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version