10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न पार्टियों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सांसद के सामने थामा भाजपा का दामन

मधुपुर स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में काफी संख्या में दूसरे दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए और भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे को जिताने की शपथ ली.

मधुपुर. शहर के काली मंडा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के सामने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग के दर्जनों युवाओं ने अन्य पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा. उन सभी का सांसद ने अंगवस्त्र पहनाकर कर पार्टी में स्वागत किया. शामिल होने वाले में उदयपुरा पंचायत के फुलची, करविन्दा, दोरही, दुधानी गांव के युवा थे, जिसमें उदयपुरा पंचायत समिति प्रतिनिधि पप्पू दास, वार्ड सदस्य अनिल दास, रंजीत कुमार दास, ललटू यादव, धनेश्वर दास, राजेंद्र राणा, नरेश दास, शिबू दास, देवानंद दास, बैजनाथ यादव, राजेश यादव, मधु यादव, प्रकाश यादव, मुकुल यादव, अधनू यादव, सीताराम मंडल, पूर्व उप मुखिया चेतलाल मंडल, रामदेव दास, चंदन दास, कांग्रेस मंडल, अशोक दास, दिनेश दास, दीपक राय, करण दास, हेमंत दास, मोहन दास, रोहित दास, रंजीत दास, संजय दास, राजेंद्र दास, विक्रम दास, राजेश दास, तेज दास, सुभाष दास, अनिल दास, जीतन दास, देवेंद्र दास, सुनील दास, वसंत दास, रामदेव राणा, सुभाष राय, रवि दास, निर्भय राणा, नरेश दास, कुलदीप दास, राजेश यादव, विक्रम दास, बैजनाथ दास, मनोज यादव, कारू दास, लक्ष्मण महतो, अजीत यादव, तुलसी मंडल सहित अन्य लोग थे. मौके पर सांसद ने सभी को चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिये हम सभी को काम करना है. मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, विधानसभा संयोजक गंगा नारायण सिंह, सह संयोजक भोला पटेल, भाजपा नेता संजय यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, चेतनारी मुखिया सुधीर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें