आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने हटाये पर किया जमकर प्रदर्शन

चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत शर्मा आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूर सह भवानीपुर गांव के बेरोजगारों ने शनिवार को कंपनी से हटाये जाने का आरोप लगाते हुए मजदूर आक्रोशित हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:01 PM

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत शर्मा आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूर सह भवानीपुर गांव के बेरोजगारों ने शनिवार को कंपनी से हटाये जाने का आरोप लगाते हुए मजदूर आक्रोशित हो गये. इसके विरोध में दमगढ़ा आउटसोर्सिंग का कामकाज और खनन कार्य को बाधित कराया. कई घंटे बाद कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने आक्रोशित स्थानीय मजदूर युवकों से वार्ता कर आश्वासन दिया. इसके बाद दमगढ़ा खदान में कामकाज पूर्व की तरह शुरू हो सका. इस संबंध में शर्मा आउटसोर्सिंग कंपनी से हटाए गए युवक सह भवानीपुर गांव निवासी विकास राय, संतोष रजक, भीम राय, निमाय राय, बानो राय, हरदेव राय, लालू यादव, छोटू राय, सुरेंद्र महतो, बबलू रजक, सूरज राय, राजा रजक, कार्तिक राय, बिरजू राय, विजय राय, मदन राय रविलाल रजक ने कहा कि शर्मा आउटसोर्सिंग कंपनी से हम सभी को बिना किसी कारण के काम करने से रोक दिया गया और हम सभी की हाजिरी भी नहीं बनायी. उन्होंने कहा कि वे लोग पिछले दो वर्षों से उक्त कंपनी में कार्यरत थे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी से निकालने का कारण जानने के लिए जब हम सभी लोग कंपनी के कार्यालय में पहुंचे तो वहां पहले मौजूद जमुआ गांव के लगभग 30- 40 लोग हम सभी उलझ गये और धक्का-मुक्की करते हुए हमलोगों को वहां से भगा दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग ही कंपनी पर दबाव बनाकर हम सभी को निकालने का षड्यंत्र रचा है. साथ ही भवानीपुर के बेरोजगार युवकों से मांग की है कि हम सभी न्याय मिलना चाहिए, अन्यथा हमलोग आंदोलन करेंगे. उधर, बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व दमगढ़ा आउट सोर्सिंग कंपनी में काम करने वाले लगभग 62 लोगों को कंपनी से हटा दिया गया था. इसके विरोध में शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी से भी कार्यरत 41 लोगों को निकालने की सूची जारी की गयी थी, जिसमें भवानीपुर गांव के स्थानीय युवक भी शामिल हैं. इतना ही नहीं दो पक्षों के भिड़ंत की स्थिति से चितरा में कार्यरत दोनों कंपनियों तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसकी सूचना मिलते पर बीच बचाव के लिए स्थानीय पुलिस व ईसीएल सिक्योरिटी दलबल के पहुंची और स्थिति नियंत्रण करने का प्रयास किया. ——————- शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी से हटाए गए स्थानीय मजदूरों ने दमगढ़ा आउट सोर्सिंग कंपनी का काम रोका, आश्वासन बाद किया गया चालू दो पक्षों में तनाव की स्थिति, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया खदेड़ कर भगाने का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version