सारवां . जरमुंडी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख की जीत सुनिश्चित करने व हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने को लेकर सारवां के भंडारो में महागठबंधन दल के राजद, झामुमो व कांग्रेी कार्यकर्ताओं का संयुक्त सम्मेलन किया गया. इस दौरान जिले के कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताने की बात कही. देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों से समर्थन मांगने के लिए हमारे पास मंईयां योजना, बिजली बिल माफी, किसान ऋण के अलावा कई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिसका लाभ लोगों को मिला है, वहीं हमारी पूंजी है, जबकि बीजेपी के पास नफरती एजेंडा है. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुन्नम संजय, मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल के साथ महागठबंधन में शामिल दलों के प्रखंड अध्यक्षों ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश भरा. कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी नींव है. सभी मिल कर सरकार की उपलब्धियों को गांव देहात में लोगों के घर तक ले जायें. कहा कि बतायें कि सरकार फिर बनी तो महिलाओं को कई अन्य लाभ मिलेंगे. वहीं दूसरे दल के भ्रमित करने वाले प्रचार की पोल खोलें. कहा कि कार्यकर्ताओं की चट्टानी एकता से कोई भी कार्य असंभव नहीं है. मौके पर राजद के अर्जुन हाजरा, जेएमएम से विनोद वर्मा, सतेंद्र हाजरा, कांग्रेस के उपेंद्र राय व अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है