15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन की मांग, कोलियरी मजदूरों ने किया प्रदर्शन

चितरा कोलियरी के दमगढ़ा आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि,चितरा. चितरा कोलियरी के दमगढ़ा आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मुकेश महतो, रविशंकर पोद्दार, परमानंद महतो, प्रदीप गोस्वामी, रंजित, सुरेश गोस्वामी, सुरेश दास, बैद्यनाथ कोल स्मेग सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि पिछले 4 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है और दमगढ़ा पैच में कंपनी द्वारा कोई काम भी नहीं किया जा रहा है. जबकि इसी क्षेत्र में एक अन्य कंपनी खुदाई कर रही है. मजदूरों ने चेतावनी दी कि जब तक उनका बकाया वेतन नहीं मिल जाता, वे किसी अन्य कंपनी को काम नहीं करने देंगे. उन्होंने बताया कि बिना वेतन के उनके जीवन में काफी कठिनाइयां आ रही हैं. कोलियरी प्रबंधन से जल्द भुगतान करने की मांग की, अन्यथा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस मौके पर विमल कोल, बाबूबिन दास, लक्ष्मण दास, संतोष दास, अजय यादव, जगदीश महतो, शुभम पांडेय, उमेश दास, विष्णु यादव, नवल भोक्ता, मनोज दास समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें