13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद के दैनिक कर्मियों ने मंत्री हफीजुल को सौंपा ज्ञापन, रखी मांगें

मधुपुर नगर परिषद में कर्मियों को नियमित भर्ती करने संबंधी विज्ञापन को लेकर दैनिक कर्मियों ने चिंता जतायी है और नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन से गुरुवार को नगर परिषद के दैनिक कर्मियों ने पथलचपटी स्थित आवास में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर व सुपरवाइजर पद पर दैनिक कर्मी के रूप में वर्षों से वे लोग कार्य कर रहे है. वहीं बताया कि विभिन्न शाखों से मिले दायित्वों का निष्ठापूर्वक निष्पादन करते आ रहे है. कार्यालय अवधि से अधिक समय तक कार्य करते है. निकाय में स्थायी कर्मी की भर्ती झारखंड सरकार स्थापना की पूर्व की वर्षों में हुई थी. जिसके कारण पिछले कई वर्षों से निकाय में अधिकांश दैनिक कर्मी द्वारा ही कार्य का निष्पादन किया जाता रहा है. अब विज्ञापन में कर्मियों को नियमितीकरण भर्ती किये जाने से दैनिक कर्मी का भविष्य अंधकार होता दिख रहा है. इससे सभी दैनिक कर्मी बेरोजगार हो जायेंगे. हम सभी आर्थिक तंगी का शिकार हो जायेंगे. इसको लेकर उक्त पद पर विज्ञापन भर्ती से पूर्व दैनिक कर्मियों को स्वीकृत पद पर समायोजित किये जाने की सभी ने मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालो में प्रकाश यादव, अमरजीत पासवान, मुदस्सिर, रामदेव यादव, औरंगजेब, संजय कुमार दास, अमरजीत पासवान, राकेश कुमार, प्रशांत कुमार, राजेश रंजन झा, जयलाल वर्मा, अस्फाक, भुपेंद्र भगत, राजीव रंजन, प्रभाकर चौधरी, मिथुन रवानी, सोनू कुमार चौधरी, संजीव कुमार चक्रवर्ती, नंद कुमार पासवान, संजय सिंह, सदानंद राउत, मनीष राउत, धनंजय चौबे समेत दर्जनों दैनिक कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें