महेंद्र मुनि में शुरू हुई मानक परिषद की उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला

मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मानक परिषद की दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई, जिसमें अलग-अलग विषयों को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:16 PM

मधुपुर . शहर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार से मानक परिषद की दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई. कार्यशाला का उद्घाटन विद्या विकास समिति के प्रांतीय सचिव अजय कुमार तिवारी, विद्यालय के सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल, सचिव राजकुमार कोठारी, उपाध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल ने किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य सह मानक परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख मदन मोहन मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों और पूर्णकालिक कार्यकर्ता विवेक नयन पांडेय, ओमप्रकाश सिन्हा, बृजेश कुमार सिंह का परिचय कराते हुए श्रीफल और अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया. उद्घाटन सत्र में प्रांतीय सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि पारदर्शिता से ही सतत और व्यापक विकास संभव है. आज के विद्यालय कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं इस स्थिति में प्रधानाचार्यों और आचार्यों का दायित्व अधिक बढ़ गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर भी चर्चा की. विद्यालय के उपाध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से कार्य कुशलता बढ़ती है. कार्यशाला में प्रशिक्षक मदन मोहन मिश्रा अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण देंगे. विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा व तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया ने भी संदेश भेज कर कार्यशाला की सफलता की कामना की है. कार्यक्रम में मंच का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version