बाल विवाह की रोकथाम को लेकर लड़कियों को किया जागरूक
मधुपुर के कालीपुर टाउन में आश्रय ने कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें कम उम्र में विवाह होने पर लड़कियों को होने वाली परेशानियों की जानकारी दी गयी. वहीं संस्था के सदस्यों ने बाल अधिकारों को लेकर प्रतिबद्धता दोहरायी.
मधुपुर . शहर के कालीपुर टाउन स्थित आश्रय संस्था परिसर में सोमवार को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर महिलाओं व किशोरियों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में संस्था की सचिव दीपा कुमारी ने कहा हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बाल अधिकारों के लिए काम कर रहे हमारे जैसे तमाम संगठन बाल विवाह के खात्मे के साझा लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. नये रोडमैप के साथ हम जमीनी स्तर पर नये विचारों पर अमल में सक्षम होंगे. राज्य व अपने जिले में बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में प्रगति करेंगे. हम अपने जिले में पंचायतों, जिला परिषदों व पंचों-सरपंचों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे. बाल विवाह अपराध है और उन्हें इस गैरकानूनी काम के नतीजे भुगतने पड़ सकते है. कहा कि आज बाल विवाह के लिए ग्राम प्रधानों की जवाबदेही तय करके और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस मुद्दे पर सभी हित धारक आपसी समन्वय और तालमेल से काम करें. सरकारें और कानून प्रवर्तन एजेंसियां अहम कदम उठा रही हैं, जो बाल विवाह के खात्मे की उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. बाल विवाह की कुरीति सदियों से जारी है. लेकिन अब समय आ गया है कि इसे उखाड़ फेंका जाये. मौके पर दर्जनों किशोरी व महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है