मधुपुर . स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में आयोजित मानक परिषद की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यशाला में झारखंड प्रांत के विभिन्न भागों से आये प्रधानाचार्यों और प्रधानाचार्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया. छह सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय के गुणवत्ता विकास हेतु कई बिंदुओं और संकेतको पर प्रशिक्षण दिया गया. मानक परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला से पूरे झारखंड प्रांत में एक नये सिरे से गुणवत्ता विकास पर बल दिया जायेगा. बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आगे भी होगा और प्रशिक्षण के बाद होने वाले सुधार और कार्यान्वयन का फीडबैक भी लिया जायेगा. कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता धनबाद विभाग के प्रमुख विवेक नयन पांडे ने किया. उन्होंने कहा कि हमें छोटी-छोटी बातों पर भी गहराई से विचार करना चाहिए और छोटी गलतियों पर तुरंत सुधारात्मक विचार होना चाहिए. वहीं बृजेश कुमार सिंह ने विवेकानंद के शिक्षा के महत्व को बड़ी बारीकी से बताया. कहा कि मानक परिषद के द्वारा दिये गये संकेतकों और सुझावों पर अगर हम काम करते हैं तब हम विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर के प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल, सचिव राजकुमार कोठारी समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है