जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर का भाजपाइयों ने किया स्वागत
भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
सोनारायठाढ़ी. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कमेटी के निर्देश पर बुधवार को शिव मंदिर प्रांगण में सदस्यता अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जरमुंडी के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कुंवर भी शामिल हुए. कार्यशाला में भाजपा कमेटी के सदस्यों ने विधायक कुंवर का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, विधायक ने सभी कार्यकर्ता का आभार व्यक्त कर कहा कि जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ बीजेपी पर इस बार विश्वास किया है, उनके विश्वास व भरोसा को हमलोग कभी टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में प्रखंडवार सदस्यता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा. मौके पर कार्यशाला प्रभारी बलराम पोद्दार, प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर साह, रामनारायण राय, गोपाल साह, जयकांत मंडल, राजकुमार यादव, ज्योति कुमारी, सुनीता देवी, हीरालाल मिस्त्री, आशीष यादव, मुरली ठाकुर, संजय पांडे, निर्भय कुमार, पप्पू पांडे, दिलीप मंडल, मृत्युंजय यादव, जानकी मंडल, सत्यनारायण यादव, चंदन मंडल आदि मौजूद थे. ————– भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है