मधुपुर . शहर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा परिसर में बुधवार को सोसाइटी के उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप के सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर सदस्यों ने सोसाइटी के संस्थापक हेनरी डूनेट की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया. मौके पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने सोसायटी के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना की. कहा कि समाज के उत्थान में जिस प्रकार संस्था काम कर रही है. वह काबिलेतारीफ है. उन्होंने कहा कि सोसाइटी का कार्यालय सुबह व शाम को नियमित रूप से खुलना चाहिए. वही सोसाइटी के सचिव महेंद्र घोष ने संस्थापक हेनरी डूनेट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रेडक्रॉस की स्थापना जेनेवा में हेनरी डूनेट ने पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से सन 1863 में की थी. सेवा भाव के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
सोसाइटी पदाधिकारियों ने वित्त वर्ष 23-24 में किये गये विभिन्न कार्यों से लोगों को कराया अवगत
कार्यक्रम में सचिव महेंद्र घोष ने वित्त वर्ष 23-24 में किये गये विभिन्न कार्यों के बारे में बताया, जिसमें रक्तदान शिविर, टीबी. मरीजों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण, एक वर्ष तक ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच अलग-अलग पंचायतों में लगाना. उन्होंने बताया सोसाइटी की वार्षिक बैठक एजीएम सात जुलाई को प्रस्तावित की गयी है. ला-ओपाला आरजी लिमिटेड के सहयोग से संस्था कार्यालय के मुख्यद्वार पर गेट बनवाने की बात बतायी. वार्षिक कैलेंडर बनाने को लेकर उपस्थित सदस्यों के साथ विचार विमर्श भी किया. इसके अलावा समिति के कार्यकारिणी व सक्रिय सदस्यों ने बारी-बारी से अपने-अपने विचार व्यक्त किये. वही इस वर्ष सोसाइटी के आजीवन चार सदस्य के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की. धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, मो. शाहिद उर्फ फेकू, एस.एन. सिंह, एनुल होदा, हाजी अल्ताफ हुसैन, सरोज शर्मा, रंजन कुमार, काली प्रसाद झा, सुखदेव रवानी, शाहिद आलमी, शारदा प्रसाद सिन्हा, मो. सुल्तान अहमद, सबिला अंजुम, ओम प्रकाश, मो. मुमताज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है