विश्व योग दिवस पर देवघर कॉलेज मैदान में 10 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास, 5 बजे से होगा जुटान, मिलेगा मुफ्त टीशर्ट
विश्व योग दिवस पर देवघर कॉलेज मैदान में 10 हजार लोग योगाभ्यास करेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के संयोजन में भव्य योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. सुबह पांच बजे कॉलेज मैदान में जुटान होगा. मुंगेर योगाश्रम के संन्यासी योग करायेंगे. योगाभ्यास में आनेवाले को मुफ्त टी-शर्ट भी मिलेगा.
International Yoga Day 2023: 21 जून को विश्व योग दिवस पर देवघर कॉलेज मैदान में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के संयोजन में भव्य योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन देवघर कॉलेज मैदान में 10 हजार लोग एक साथ योगाभ्यास करने जुटेंगे. इसमें एनसीसी कैडेट्स, एम्स, बीआइटी मेसरा, कृषि कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज, बाजला कॉलेज सहित सभी प्राइवेट स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके अलावा रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी सहित एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन की महिलाएं, पुरुष, युवा तथा बुजुर्ग इसमें हिस्सा लेंगे. सुबह पांच बजे सभी लोग देवघर कॉलेज मैदान पहुंच जायेंगे. यहां पहुंचने वाले लोगों को मुफ्त टी-शर्ट दिया जायेगा. सुबह 5:30 बजे से योगाभ्यास शुरू हो जायेगा.
मुंगेर योगाश्रम के संन्यासी चंद्रमणी बतायेंगे स्वस्थ्य रहने के गुर
विश्व योग दिवस पर सांसद डॉ निशिकांत के अनुरोध पर मुंगेर योगाश्रम से स्वामी निरंजनानंद जी द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षक संन्यासी चंद्रमणी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. संन्यासी चंद्रमणी ने बताया कि एक घंटे के इस योगाभ्यास में सिर्फ शारीरिक योग ही नहीं, बल्कि विपरित परिस्थिति में मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रहें, इसकी जानकारी दी जायेगी. योग सिर्फ शरीर के लिए नहीं, बल्कि मन व अध्यात्म को भी जोड़ता है. शरीर व मन को कैसे संतुलित बनाकर दैनिक जीवन में स्वस्थ रहना चाहिए, यह इस कैंप में बताया जायेगा.
देवघर कॉलेज में तैयारी पूरी, युवाओं में जगा योग दिवस का उत्साह
इधर देवघर कॉलेज मैदान में होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के भव्य आयोजन करने को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. देवघर कॉलेज मैदान में भव्य मंच बन रहा है व योगाभ्यास करने वालों के लिए कॉरपेट लगाये जायेंगे. इस आयोजन में भाग लेने वालों में एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठन सहित अन्य संस्थान के लोग हिस्सा लेंगे. इसमें रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनर व्हील क्लब, रेडक्रॉस सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी संकल्प शाखा, बरनवाल समाज, केसरवानी वैश्य समाज, करनी सेना, सेवार्थ, स्वदेशी जागरण मंच, भारत विकास परिषद, रिटायर्ड फौजी एसोसिएशन, सभी कोचिंग सेंटर, अनिरुद्ध योग शिक्षण संस्थान सहित कई योग शिक्षक जैसे मनीष बलियासे, विजया सिंह, आलोक चेतन भी अपनी टीम के साथ देवघर कॉलेज आकर योगाभ्यास करेंगे.
Also Read: International Yoga Day 2023: बच्चों में कंसंट्रेशन और फोकस बढ़ाने के लिए ये हैं बेस्ट योग