शिव की नगरी में देवी शक्ति की आराधना शुरू
शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही गुरुवार से बाबा नगरी में देवी शक्ति की आराधना शुरू हो गयी. इस अवसर पर बाबा मंदिर सहित शहर के दर्जनों मंडपों व पूजा पंडालों में संकल्प पूजा के साथ कलश स्थापना की गयी. इसके बाद माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा हुई.
संवाददाता, देवघर : शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही गुरुवार से बाबा नगरी में देवी शक्ति की आराधना शुरू हो गयी. इस अवसर पर बाबा मंदिर सहित शहर के दर्जनों मंडपों व पूजा पंडालों में संकल्प पूजा के साथ कलश स्थापना की गयी. इसके बाद माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा हुई. पहले दिन से सभी जगहों पर चंडी पाठ तथा दुर्गा सप्तशति पाठ गूंजने लगे हैं. बाबा मंदिर में सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने संकल्प लिया. उन्हें मंदिर स्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित,आचार्य व मंदिर उपचारक भक्तिनाथ फलाहारी ने विधि विधान से संकल्प पूजा करायी. इस दौरान महाकाली, महालक्ष्मी व मां सरस्वती तीनों रूपों की पूजा की गयी. तीन देवी शक्ति रूप के नाम से संकल्प लिया गया. मां की पूजा षोड्शोपचार विधि से की गयी. इससे पूरा परिसर जय मां, मायेर जय के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. पंडित ब्रह्माशंकर झा, विकास पंडित, शक्तिनाथ पंडित के द्वारा चंडी पाठ प्रारंभ किया गया, जो पूरे नवरात्र तक चलेगा. वहीं बाबा मंदिर में सरदार पंडा के द्वारा मंदिर परिसर स्थित भीतरखंड में मां दुर्गा की पूजा की जायेगी. मौके पर सोना सिन्हा, राज नारायण शृंगारी, आदित्य कुमार, हरि लाल पांडेय, उदयानंद झा, संतोष पंडित, भोला भंडारी आदि मौजूद थे. ———————— शारदीय नवरात्र का पहला दिन. मां शैलपुत्री की हुई पूजा बाबा मंदिर में सरदार पंडा ने की संकल्प पूजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है