विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना

मधुपुर शहरी समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ हुई

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:40 PM

मधुपुर. शहरी समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ हुई. सोमवार को धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गयी. पूरा क्षेत्र मां शारदे की भक्ति में डूबा रहा. सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था. खासतौर से छात्र-छात्राओं ने पूरी निष्ठा से मां की पूजा की. पूजा पंडालों के आसपास बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया. पूजा समाप्त होते ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा को लेकर विभिन्न विद्यालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भव्य पंडाल बनाया गया था. विद्यालयों में या देवी सर्वभूतेषु विद्या रुपेण संस्थिता.. सहित अन्य भक्ति संगीत गूंजता रहा. वहीं, मंगलवार को हवन पूजन के बाद देर शाम प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. इसको लेकर इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोये ने विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया. ————- देवी सर्वभूतेषु विद्या रुपेण संस्थिता.. से गूंजा पूजा पंडाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version