संवाददाता, देवघर : देवपुरा मोड़ स्थित मां गिरिजा गोशाला में शनिवार को गोपाष्टमी के अवसर पर औषधियुक्त हवन का आयोजन किया गया. इस दौरान पुरोहित गुड्डू पांडे, यजमान सह गोशाला संचालक रोहित कुमार व किरण देवी ने हवन कुंड में सामग्री व घी की आहुति दी. इस अवसर पर गोमाता की पूजा व आरती कर चोकर गुड़ खिलाये गये. साथ ही सभी गोपालकों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कथावाचक चंदनानंद महाराज ने गोमाता की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गोमाता की सेवा करने वालों को 33 कोटी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. उन्होंने कहा कि हर घर में गाय पालना चाहिए. अनुज कुमार त्यागी ने कहा कि भारत में 50 से अधिक देसी नस्ल की गायें होती हैं, इनमें सर्वश्रेष्ठ गीर गाय होती है. इसका दूध औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है. मौके पर रोशन राज, राहुल राज, सदानंद साह, कुलदेव राय, रामचंद्र गोपालक, विश्वनाथ, सक्षम ,गिरिजा देवी, पार्वती देवी, शालिनी कुमारी समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है